मुंबई: निर्देशक आनंद एल राय पर्दे पर एक बार फिर ‘रांझणा’ जैसा जादू बिखेरना चाह रहे हैं। इसके लिए वो फिल्म ‘तेरे इश्क में’ लेकर आए हैं। धनुष और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म का घोषणा के बाद से ही दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब आज इस मच अवेटेड फिल्म का टीजर सामने आया है। टीजर के रिलीज होने के बाद अब फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया है।
टीजर में दिखा धनुष का इंटेंस अंदाज
2 मिनट 4 सेकंड के इस टीजर की शुरुआत में दिखाया जाता है कि कृति सेनन के किरदार की शादी होने वाली है और हल्दी की रस्म हो रही है। तभी धनुष का किरदार घायल अवस्था में वहां पहुंचता है और कहता है, ‘अपने बाप को जलाने गया था बनारस। सोचा तेरे लिए गंगा जल लेता आऊं। नई जिंदगी शुरू करने जा रही है, पुराने पाप तो धो ले।’ इसके बाद टीजर में कृति और धनुष की जुनूनी प्रेम कहानी की झलक मिलती है। इस दौरान दोनों के बीच प्यार दिखता है फिर जुनून और अंत में बदला भी देखने को मिलता है। टीजर देखकर साफ है कि आनंद एल राय इस बार एक जुनूनी प्रेम कहानी लेकर आए हैं, जो ‘रांझणा’ से थोड़ी अलग मालूम पड़ती है।