अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बेंगलुरु के MS रमैया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर उनका चेकअप और जरूरी टेस्ट करके बीमारी का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.
मल्लिकार्जुन खड़गे अस्पताल मे भर्ती
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत खराब हो गई है. उन्हें बेंगलुरु के MS रमैया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक 83 साल के खड़गे को मंगलवार को बुखार और पैरों में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.