5TH जनरेशन फाइटर जेट बनाने के लिए 7 कंपनियों ने लगाई बोली, 2 लाख करोड़ रुपये से बनेंगे 125 ज्यादा लड़ाकू विमान

5TH जनरेशन फाइटर जेट बनाने के लिए 7 कंपनियों ने लगाई बोली, 2 लाख करोड़ रुपये से बनेंगे 125 ज्यादा लड़ाकू विमान

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान (Fighter Aircraft) शामिल करने की प्रक्रिया तेज से आगे बढ़ रही है। भारत सरकार का प्लान 2 लाख करोड़ रुपये की लागत से 125 से ज्यादा विमान बनाने का है। इसके लिए सात कंपनियों ने बोली लगाई है। एडवांस मीडियम कॉंबेट एयरक्राफ्ट (Advanced Medium Combat Aircraft) भारत में बनाए जाएंगे। ये पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट होंगे। इनके प्रोटोटाइप को डिजाइन और विकसित करने के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन किसी एक या एक से ज्यादा कंपनियों के साथ साझेदारी कर सकता है। बोली लगाने वाली सात कंपनियों में से सरकार दो का चयन करेगी। इन कंपनियों को पांच मॉडल बनाने के लिए 15,000 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके बाद विमान बनाने के अधिकार दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *