मुंबई: तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ फेम निर्देशक प्रशांत वर्मा अपने ‘प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स’ के तहत अगली फिल्म ‘महाकाली’ लेकर आ रहे हैं। आज फिल्म से अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक सामने आया है। अक्षय खन्ना ‘महाकाली’ में असुरों के गुरु शुक्राचार्य के किरदार में नजर आएंगे। सामने आए पहले लुक में अक्षय काफी दमदार अंदाज में दिख रहे हैं। सफेद बड़े बालों और बड़ी दाढ़ी में अक्षय खन्ना को पहचानना मुश्किल हो रहा है। उनकी एक आंख भी सफेद नजर आ रही है। अब अक्षय का ये खतरनाक लुक सामने आने के बाद फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
यूजर बोले- 40% अमिताभ बच्चन डाउनलोड