मुंबई: आज मंगलवार को न्यूयॉर्क कोर्ट में रैपर सीन डिडी कॉम्ब्स पर लगे यौन तस्करी और वेश्यावृत्ति मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान शिकायतकर्ता के वकील पक्ष ने न्यायाधीश से इन आरोपों में दोषी ठहराए जाने के बाद रैपर को 11 साल से ज्यादा की सजा देने का आग्रह किया। उन्होंने तर्क में रैपर पर आरोप लगाने वाली एक महिला का हवाला दिया। चलिए जानते हैं क्या आखिर क्या हुआ।
शिकायतकर्ता के वकीलों ने क्या कहा?
वकीलों ने रैपर सीन डिडी पर आरोप लगाने वाली एक महिला का हवाला दिया। वकीलों ने शिकायतकर्ता की बातों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कम से कम 11 साल और तीन महीने की जेल की सजा की मांग की है। साथ ही एक सजा-ए-मौत याचिका में लिखा, ‘उनकी सजा के अपराध गंभीर हैं और उन अभियुक्तों के लिए कई मामलों में दस साल से ज्यादा की सजा का प्रावधान है। जिन लोगोंन ने सीन कॉम्ब्स की तरह हिंसा में लिप्त होकर दूसरों को डराया-धमकाया था, उन्हें इतने साल की ही सजा हुई।’
कॉम्ब्स को बताया अपराधी