मुंबई। नवरात्रि के शुभ अवसर पर बालीवुड अभिनेता और निर्देशक रणदीप हुड्डा ने अपनी पत्नी लिन लैशराम के साथ पारंपरिक अंदाज में ली गई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। सोशल मीडिया पर शेयर की गई इन तस्वीरों में दोनों का सरल और सादगी भरा लुक फैंस का दिल जीत रहा है।
तस्वीरों में रणदीप सफेद रंग के कुर्ता-पायजामा में नजर आ रहे हैं, जो उनकी पर्सनैलिटी को एक शांत और आकर्षक स्पर्श दे रहा है। वहीं लिन लाल रंग की सुनहरी रेखाओं वाली साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। खुले बालों में साइड गजरा, माथे पर छोटी बिंदी और हल्के मेकअप के साथ उनका पारंपरिक रूप और निखर गया है। नारंगी-बीज बैकग्राउंड तस्वीरों में नवरात्रि का उत्सवी माहौल और जीवंत कर देता है। फोटोज की बात करें तो पहली तस्वीर में रणदीप अपनी पत्नी को प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं, जबकि लिन हल्की मुस्कान के साथ कैमरे की ओर देख रही हैं। दूसरी तस्वीर में रणदीप दूसरी ओर देखते हुए दिखाई देते हैं और लिन कैमरे की ओर आत्मविश्वास से पोज देती हैं। वहीं तीसरी तस्वीर में दोनों एक साथ कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं। बाकी तस्वीरों में भी
