नई दिल्ली। देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून अब वापसी की राह पकड़ चुका है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान, पंजाब और गुजरात से मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है। वहीं, मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा और 30 सितंबर के बाद धीरे-धीरे वापसी होगी। बिहार में अगले एक हफ्ते तक बारिश जारी रहने की उम्मीद है, जबकि यूपी के कई जिलों में नदियां उफान पर हैं और बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।
यहां राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और झालावाड़ में रविवार को वर्षा दर्ज की गई। उदयपुर में सबसे ज्यादा 2 इंच बारिश हुई। उधर, पश्चिमी राजस्थान में तापमान बढ़ने लगा है। श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इसी के साथ ही आधे राजस्थान से मानसून ने वि
