भारत का डाक क्षेत्र बना ग्लोबल प्लेयर, UPU काउंसिल में लगातार दूसरी बार जीत

भारत का डाक क्षेत्र बना ग्लोबल प्लेयर, UPU काउंसिल में लगातार दूसरी बार जीत

व्यापार: दुबई में आयोजित 28वें यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) कांग्रेस में भारत को एशिया पैसिफिक ग्रुप ऑफ पोस्टल ऑपरेशंस काउंसिल और काउंसिल ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन के 2025-28 के कार्यकाल के लिए फिर से निर्वाचन मिला है। यह उपलब्धि भारत की डाक सेवाओं के आधुनिकीकरण और नवाचार को वैश्विक स्तर पर मिल रही मान्यता को दर्शाती है। भारत ने एक बार फिर वैश्विक डाक व्यवस्था में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने एक्स पर लिखा, “भारत की एक और उपलब्धि! UPU की अहम परिषदों में पुनः निर्वाचन हुआ है। हम सभी सदस्य देशों का आभार व्यक्त करते हैं और भारत पूरी तरह से प्रतिबद्ध है कि वह अपनी नवोन्मेषी डाक सेवाओं को न केवल अपने नागरिकों तक, बल्कि ग्लोबल साउथ के देशों के साथ भी साझा करेगा।

यूपीआई-यूपीयू इंटीग्रेशन: क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट्स में क्रांति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *