नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था. जिसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है, इसका असर खेल के मैदान पर भी देखने को मिला है. हाल ही में एशिया कप 2025 के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया था. इन सब के बीच फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच एक और शानदार टक्कर देखने को मिलने वाली है. जेवलिन थ्रो के मैदान पर भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम आमने-सामने आने वाले हैं.
अरशद नदीम से भिड़ेंगे नीरज चोपड़ा
टोक्यो के जापान नेशनल स्टेडियम में गुरुवार को जेवलिन थ्रो का एक रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है, जहां नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में आमने-सामने होंगे. ये मैच आज यानी 18 सितंबर को खेला जाना है. दोनों ने क्वालिफिकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 84.50 मीटर से ज्यादा की दूरी तक भाला फेंकक