नई दिल्ली: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच दुबई में खेला गया मैच सुर्खियों में छाया रहा. पाकिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में 41 रनों से बाजी मारी और सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया. हालांकि, इस मैच से पहले काफी ड्रामा भी देखने को मिला. पाकिस्तान की टीम मुकाबले के लिए देरी से मैदान में पहुंची. वहीं, मैच के दौरान भी एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. दरअसल, एक पाकिस्तानी खिलाड़ी की गलती के चलते एक अंपायर चोटिल हो गया. लेकिन इस दौरान पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी वसीम अकरम ने ऐसा कुछ कहा, जिसको लेकर बवाल मच गया.
कमेंट्री में ये क्या बोल गए वसीम अकरम?
दरअसल, पाकिस्तान दूसरी पारी में गेंदबाजी कर रही थी. सईम अयूब गेंदबाजी पर थे और यूएई के बल्लेबाज ध्रुव पराशर क्रीज पर थे. इस ओवर के दौरान पराशर ने गेंद को हल्का सा टच किया और सिंगल लेने की कोशिश की, हालांकि वह