सज गया मां का दरबार… कल से शुरू होगी वैष्णो देवी यात्रा, 18 दिन में एक हजार करोड़ का नुकसान

सज गया मां का दरबार… कल से शुरू होगी वैष्णो देवी यात्रा, 18 दिन में एक हजार करोड़ का नुकसान

जम्मू,। 18 दिन के लंबे इंतजार के बाद वैष्णो देवी की यात्रा रविवार से फिर शुरू हो रही है। इससे कटरा, भवन और यात्रा मार्ग पर छाया सन्नाटा टूटने के साथ ही फिर श्रद्धालु मां वैष्णों देवी के दर्शन कर सकेंगे। यात्रा शुरू होने की सूचना मिलते ही श्रद्धालु उत्साहित हो गए। यात्रा मार्ग पर काम करने वाले घोड़ा, पिट्ठू वालों से लेकर कटरा और जम्मू के व्यापारियों के चेहरे भी खिल गए हैं। इस बीच वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रा मार्गों की साफ-सफाई तेज कर दी है। बोर्ड ने कहा है कि यात्रा संबंधी जानकारी के लिए श्रद्धालु वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बता दें यात्रा मार्ग पर 26 अगस्त को आद्कुंवारी क्षेत्र के पास भारी भूस्खलन होने से 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। इसके बाद लगातार बारिश और यात्रा मार्ग की स्थिति को देखते हुए श्राइन बोर्ड ने यात्रा स्थगित कर दी थी। इसपर देशभर से आए श्रद्धालु लौट गए थे। कई श्रद्धालु अभी भी कटरा में यात्रा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। यह पहली बार है जब भूस्खलन के कारण इतने लंबे समय तक यात्रा रोकी गई। 2005 व 2014 में भूस्खलन से यात्रा चार से पांच दिन बंद रही थी।
वहीं कोरोना काल में यात्रा छह माह बंद रही थी। वहीं, भूस्खलन से प्रभावित हुए अर्धकुंवारी क्षेत्र की मरम्मत कर श्रद्धालुओं के चलने लायक बना दिया गया है। भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन दल व बोर्ड के कर्मियों को तैनात किया गया है। यात्रा शुरू होने की जानकारी मिलते ही दुकानें खुलना शुरू हो गई हैं। कटरा का व्यापार यात्रा पर ही निर्भर है, ऐसे में यात्रियों के न आने से कारोबार 18 दिन से बंद था। व्यापारियों का दावा है कि इन 18 दिन में कटरा में व्यापार, ट्रांसपोर्ट व होटल इंडस्ट्री को 800 से 1000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
वहीं, जम्मू के कारोबार के लिए भी यात्रा विशेष महत्व रखती है। कटरा आने वाले श्रद्धालु जम्मू में भी आकर खरीदारी करते हैं। मौसम में सुधार के चलते यात्रा को शुरु करने का फैसला लिया गया है। श्रद्धालुओं से अपील है कि वे यात्रा में सुरक्षा बल और प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। मां वैष्णो देवी की यात्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *