मुंबई: इस वक्त ‘बिग बॉस 19’ में फिल्म, टीवी, सोशल मीडिया की दुनिया के चर्चित सेलिब्रिटीज नजर आ रहे हैं। इन प्रतियोगियों में इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल, फिल्म एक्ट्रेस कुनिका सदानंद, सिंगर अमाल मलिक और स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणीत मोरे भी शामिल हैं। ये प्रतियोगी बिग बॉस के घर में आने से पहले ही विवादों, कंट्रोवर्सी के कारण चर्चा में रहे हैं।
तान्या मित्तल
इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल का नाम तब चर्चा में आया जब उन्होंने दावा किया कि महाकुंभ में हुई दूसरी भगदड़ में उनके बॉडीगॉर्ड ने लोगों की जान बचाई। वह यूपी टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए महाकुंभ में मौजूद थीं। महाकुंभ में एक भगदड़ हुई, जिसमें लगभग 30 लोगों की मरने की खबर मिली थी। ऐसे में तान्या ने दावा किया था कि एक और भगदड़ महाकुंभ में हुई, जिसमें उन्होंने अपने सामने लोगों को मरते हुए देखा। इस बात काे लेकर वह काफी ट्रोल हुईं, क्योंकि कई लोगों ने दूसरी भगदड़ की घटना को नकार दिया था।
कुनिका सदानंद