मुंबई: एक शानदार बिजनेस आइडिया, ब्रांड को लॉन्च करने का संघर्ष, रिश्तों में गलतफहमियां और मार्केट में होने वाला कॉम्पीटिशन, इन सभी को मिलाकर अगर कॉकटेल बनाई जाए तो तैयार हो जाएगी ‘डू यू वाना पार्टनर’। कुल 8 एपिसोड वाली इस सीरीज में तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी ऐसी 2 महत्वकांशी लड़कियों का किरदार निभा रही हैं जो जिंदगी में कुछ कर गुजरना चाहती हैं। जब भी किसी सीरीज या फिल्म में लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट हो तो उम्मीदें कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है। इस सीरीज में जावेद जाफरी, श्वेता तिवारी, रणविजय सिंह, नकुल मेहता जैसे कलाकार भी नजर आते हैं। अब कितना प्रभावित कर पाई और कितना नहीं, यह तो आगे पता चलेगा लेकिन ये सीरीज इतना तो जरूर सिखाकर जाती है कि कभी भी दोस्ती के बीच बिजनेस को लेकर नहीं आना चाहिए। चलिए जानते हैं इस सीरीज को देखने से पहले आप क्या कुछ एक्स्पेक्ट कर सकते हैं।
कहानी