कुलदीप यादव के फैन बने वसीम अकरम, कहा– उनकी गेंदें पढ़ना नामुमकिन

कुलदीप यादव के फैन बने वसीम अकरम, कहा– उनकी गेंदें पढ़ना नामुमकिन

नई दिल्ली: भारत और यूएई के बीच एशिया कप 2025 का पहला मैच खत्म हो चुका है और अब सभी की नजरें रविवार को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले पर टिकी हैं। यह भिड़ंत इसलिए भी खास है क्योंकि यह पहली बार होगा जब दोनों टीमें पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद आमने-सामने होंगी। राजनीतिक और सैन्य तनाव के बीच यह मुकाबला क्रिकेट से परे भावनाओं को भी छूने वाला है। बुधवार को एशिया कप 2025 के अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने यूएई को नौ विकेट से हराया। इस मैच के हीरो कुलदीप यादव रहे। अब पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने कुलदीप की तारीफ की है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा…

कुलदीप के मुरीद हुए अकरम, सुनाई कहानी
पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले महान गेंदबाज वसीम अकरम ने भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव की तारीफों के पुल बांधे। कुलदीप ने बुधवार को यूएई के खिलाफ चार विकेट झटके और विपक्षी बल्लेबाजों को पूरी तरह चकित कर दिया। इसमें एक ओवर में तीन विकेट भी शामिल है। अकरम ने सोनी स्पोर्ट्स पर कहा, ‘लेग-स्पिनर, गुगली, फ्लिपर…मैं भी उन्हें यहां बैठकर नहीं पढ़ सकता। रिप्ले में भी मुश्किल है। मुझे याद है जब कुलदीप युवा थे और कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े थे। वह और मोहम्मद शमी हर समय मेरे साथ रहते थे। नाश्ता, लंच, डिनर, मैच के दौरान, हर वक्त मेरे साथ। अगर नहीं खेलते थे तो भी मेरे पास बैठते थे। वे भूखे थे। कुलदीप भूखा था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *