नई दिल्ली: एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को नौ विकेट से हराकर अभियान की शानदार शुरुआत की। टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने वापसी करते हुए नौ गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए। इस छोटी लेकिन प्रभावी पारी में उन्होंने दो चौके और एक गगनचुंबी छक्का जड़ा। गिल का छक्का इतना शानदार था कि कमेंट्री कर रहे पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए।
वसीम अकरम हुए बेकाबू
अकरम ने कहा, ‘यह शॉट देखो, यह शॉट देखो…अविश्वसनीय शॉट! गेंद सीधे स्टैंड में जा पहुंची। सिर्फ कलाई का हल्का झटका और गजब का छक्का।’ इस छक्के का वीडियो भी सामने आया है।
आसान रहा भारत का लक्ष्य