व्यापार: नई जीएसटी दरों के बाद पाउच वाले दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा। डेयरी ब्रांडों में से एक अमूल ने स्पष्ट किया है कि 22 सितंबर से पाउच वाले दूथ की कीमतों में कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इस पर पहले से ही शून्य प्रतिशत जीएसटी रहा है।
अमूल के गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने कहा कि ताजे पाउच दूध की कीमतों में कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं है क्योंकि जीएसटी में कोई कमी नहीं की गई है।
यूएचटी दूध की कीमतें होंगी कम
इससे पहले, कुछ मीडिया रिपोर्टों में सुझाव दिया गया था कि जीएसटी 2.0 ढांचे के तहत पाउच दूध की कीमतों में 3 से 4 रुपये की कमी की जा सकती है। हालांकि, मेहता ने स्पष्ट किया कि ऐसी खबरें गलत हैं क्योंकि पाउच वाले दूध को हमेशा