नई दिल्ली: एशिया कप से पहले रिंकू सिंह का एक पॉडकास्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. रिंकू सिंह ने इस पॉडकास्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. इस खिलाड़ी ने बताया कि वो एक भारतीय खिलाड़ी के हनीमून पर उनके साथ भी गए थे. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि नीतीश राणा हैं जो कि रिंकू सिंह के बहुत अच्छे दोस्त हैं. रिंकू सिंह ने राज शमानी के साथ बातचीत में बताया कि नीतीश राणा उन्हें और राहुल तेवतिया को अपने साथ हनीमून पर यूरोप ले गए थे.
नीतीश राणा-साची के हनीमून पर गए थे रिंकू
रिंकू सिंह ने दिलचस्प खुलासा करते हुए बताया, ‘मैं कभी इंडिया से बाहर नहीं गया था. वहां के लोग कैसे रहते हैं, क्या खाते हैं, तो विदेश जाना मेरा सपना था. साल 2019 में नीतीश राणा भाई की शादी हुई थी. वो मुझे लेकर गए हनीमून पर यूरोप. राहुल तेवतिया और मैं उनके हनीमून पर गए थे.’ रिंकू ने आगे बताया, ‘नीतीश राणा चाहते थे कि मैं विदेशियों से बात करूं. रेस्टोरेंट में ऑर्डर करूं. मैं सोचता था कि कैसे इंग्लिश में वाक्य बनाऊं.मैं एक शॉप पर गया तो मैं इशारा कर के ऑर्डर लेता था.’
रिंकू को इंग्लिश नहीं आने का अफसोस