नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने के फैसले को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की ने सही ठहराया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया है, जिसमें 25% बेस टैरिफ और 25% अतिरिक्त टैरिफ रूस से तेल खरीदने की वजह से शामिल है। ट्रंप प्रशासन का आरोप है कि भारत लगातार रूस से तेल खरीदकर अप्रत्यक्ष रूप से यूक्रेन युद्ध के लिए रूस को फंडिंग दे रहा है। हालांकि भारत ने साफ कर दिया है कि वह शांति का समर्थक है और अपने राष्ट्रीय हित में कम कीमत पर तेल खरीद रहा है।
ज़ेलेन्स्की ने दिया बयान
दुनिया के कई नेता और अमेरिकी विशेषज्ञ ट्रंप के फैसले का विरोध कर रहे हैं। लेकिन ज़ेलेन्स्की ने इसे सही करार दिया। एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत पर टैरिफ लगाने की ट्रंप की योजना नाकाम हो गई है, तो उन्होंने कहा – “रूस से लगातार तेल खरीद रहे देश पर टैरिफ लगाना बिल्कुल सही फैसला है।”