रहस्यमयी कबीले का हिस्सा बनी अमेरिका से गुम हुई एक महिला

रहस्यमयी कबीले का हिस्सा बनी अमेरिका से गुम हुई एक महिला

वाशिंगटन । अमेरिका के टेक्सास की रहने वाली गुम हुई एक महिला अजीबोगरीब कहानी में बदल गई। ये महिला लगभग पांच हजार किलोमीटर दूर स्कॉटलैंड के जंगलों में मिली और वहां वह खुद को एक रहस्यमय कबीले का हिस्सा बता रही थी। इस महिला का नाम कौरा टेलर है, जिसे अब लोग लेडी साफी के नाम से जानते हैं। वह “किंगडम ऑफ कुबाला” नामक एक छोटे से समूह के साथ रह रही है। इस समूह का नेतृत्व किंग अतेहेने नाम का व्यक्ति करता है, जो पहले कोफी ऑफेह नामक ओपेरा सिंगर था। उसके साथ उसकी पत्नी क्वीन नांदी और अब कौरा टेलर भी शामिल हैं। यह समूह खुद को “खोया हुआ हिब्रू कबीला” बताता है और दावा करता है कि वे स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के मूल निवासी “ब्लैक जैकोबाइट्स” के वंशज हैं, जिन्हें 400 साल पहले इंग्लैंड की महारानी एलिज़ाबेथ प्रथम ने निष्कासित किया था। समूह का कहना है कि असली यरुशलम स्कॉटलैंड में है और किंग अतेहेने खुद को राजा दाऊद का वंशज मानते हैं।
महिला की गुमशुदगी पर परिवार परेशान था, लेकिन खुद कौरा टेलर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह कभी लापता नहीं थीं, बल्कि अपने शोषणकारी परिवार से बचकर भागी थीं। उनका आरोप है कि बचपन से उनका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *