डार्टमाउथ । अगर आप किसी जादुई और अनोखी जगह का अनुभव लेना चाहते हैं, तो इंग्लैंड के डेवोन में बसा डार्टमाउथ आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। यह शहर किसी परीकथा जैसा लगता है, जहां हर गली, हर घर और हर नजारा किसी सपनों की दुनिया का हिस्सा प्रतीत होता है। डार्टमाउथ की सबसे बड़ी खूबसूरती इसकी गलियों और घरों में छिपी है। यहां की पत्थरों से बनी घुमावदार गलियां रंग-बिरंगे कॉटेज से सजी हुई हैं। हर कदम पर ऐसा लगता है मानो आप किसी पुराने अंग्रेजी किस्से का हिस्सा बन गए हों। यहां का डार्टमाउथ ओल्ड मार्केट, जो 1828 से चलता आ रहा है, आज भी लोगों को आकर्षित करता है। हर शुक्रवार यहां स्थानीय कारीगर और किसान अपने उत्पाद बेचते हैं। वहीं, हर महीने के दूसरे शनिवार को लगने वाले गुड फूड और आर्टिसन मार्केट में डार्टमूर शहद और ताजी ब्रेड जैसे व्यंजन मिलते हैं। खाने के शौकीनों के लिए यहां एंबैंकमेंट बिस्ट्रो और रॉकफिश जैसे रेस्टोरेंट भी हैं, जो अपने स्वादिष्ट फिश एंड चिप्स के लिए मशहूर हैं। इतिहास प्रेमियों के लिए भी यह शहर किसी खजाने से कम नहीं है। यहां 600 साल पुराना डार्टमाउथ कैसल स्थित है, जिसके गन टॉवर और घुमावदार रास्ते 100 साल के युद्ध की कहानियां सुनाते हैं।
शहर का गौरव बढ़ाने वाला ब्रिटानिया रॉयल नेवल कॉलेज भी यहां है, जहां अब भी रॉयल
