बॉलीवुड इंडस्ट्री में अगर कोई अभिनेता दोस्ती की परिभाषा को चरितार्थ करता है, तो वह हैं एक्टर और डायरेक्टर दीपक तिजोरी। अपने करियर में उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है, जिनमें उन्होंने एक सच्चे और वफादार दोस्त की भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई।
हीरो बनने के सपने के साथ इंडस्ट्री में कदम रखने वाले दीपक को ज्यादातर सपोर्टिंग रोल ही मिले, लेकिन इसके बावजूद उनका स्क्रीन प्रेजेंस किसी हीरो से कम नहीं था। हालांकि, एक समय ऐसा भी आया जब उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप होने लगीं। बावजूद इसके दीपक ने हार नहीं मानी और निर्देशन की ओर रुख किया, लेकिन डायरेक्शन में भी उन्हें कोई बड़ी सफलता नहीं मिल पाई।