पश्चिम बंगाल में अगले साल चुनाव होंगे। चर्चा है कि बीजेपी मिथुन चक्रवर्ती को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। दावा तो यह भी किया जा रहा है कि मिथुन पश्चिम बंगाल में बीजेपी का चेहरा हो सकते हैं। यानि कि अगर बीजेपी की सरकार बनी तो मिथुन दा मुख्यमंत्री की रेस में रहेंगे।
हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान जब पश्चिम बंगाल का चेहरा बनने की बात छिड़ी तो मिथुन दा ने सिर्फ इतना ही कहा कि बीजेपी पार्टी कुछ अलग ही है। इस बारे में फिर कभी बात करेंगे।
मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर चर्चा में है। पश्चिम बंगाल में इस फिल्म को लेकर खूब विवाद हो रहा है। बातचीत के दौरान एक्टर ने फिल्म और अपने राजनीतिक करियर को लेकर बहुत ही दिलचस्प जवाब दिए, पेश है कुछ खास अंश..