कजाकिस्तान के शिमकेंट में चल रहे 16वें एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में भारत के रियो ओलिंपियन गुरप्रीत सिंह ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता। वहीं, उनके साथी अमनप्रीत सिंह ने सिल्वर मेडल हासिल किया। इसके साथ ही दोनों ने हर्ष गुप्ता के साथ मिलकर टीम गोल्ड भी जीता, जिसमें उनका संयुक्त स्कोर 1709 रहा।
इस के साथ भारत का मेडल टैली में कुल 82 मेडल हो गए, जिसमें 44 गोल्ड, 20 सिल्वर और 18 ब्रॉन्ज शामिल हैं।
गुरप्रीत सिंह ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय इवेंट में गोल्ड जीता 37 साल क गुरप्रीत सिंह ने अपने करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 12 साल पहले तेहरान में हुई एशियाई चैंपियनशिप में इसी इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
गुरप्रीत और अमनप्रीत दोनों ने 572 का समान स्कोर बनाया, लेकिन गुरप्रीत के 18 इनर सर्कल शॉट्स की तुलना में अमनप्रीत के 11 इनर सर्कल शॉट्स थे, जिसके कारण गुरप्रीत ने गोल्ड हासिल किया। इस स्पर्धा में चीन के सु लियानबोफान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।