भारत का दूसरा सबसे बड़ा फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट प्रो कबड्डी लीग (PKL) आज से शुरू हो रहा है। 12वें सीजन की शुरुआत नेशनल स्पोर्ट्स डे पर हो रही है। आज ही के दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्म हुआ था, जिन्हें याद करने के लिए भारत सरकार ने उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस घोषित किया।
2014 में प्रो कबड्डी लीग शुरू हुई थी, तब टूर्नामेंट में महज 8 टीमें थीं। खेल की लोकप्रियता ने इसे दर्शकों का पसंदीदा बना दिया, अब 12वें सीजन में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट भी बहुत कॉम्पिटिटिव है, जहां 11 सीजन में 8 अलग-अलग टीमें चैंपियन बन चुकी हैं। केवल 2 टीमें 1 से ज्यादा बार ट्रॉफी उठा सकीं।