भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर और अर्थशास्त्री रघुराम राजन ने कहा कि भारत को रूस से तेल खरीदने की नीति पर फिर से विचार करना चाहिए। राजन ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा कि हमें यह पूछने की जरूरत है कि रूस से तेल खरीदने पर किसे फायदा हो रहा है और किसे नुकसान हो रहा है।
रिफाइनरी कंपनियां ज्यादा मुनाफा कमा रहीं हैं, लेकिन निर्यातकों को टैरिफ के जरिए कीमत चुकानी पड़ रही है। दरअसल ट्रम्प ने रूस से खरीदने के कारण भारत पर 50% टैरिफ लगाया है। राजन ने कहा है कि ट्रम्प का यह फैसला भारत के लिए एक जागने का संकेत (वेक-अप कॉल) है।