व्यापार: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के चलते वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी के बाद सोमवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांकों में तेजी दर्ज की गई। आईटी शेयरों में खरीदारी से भी शुरुआती कारोबार में बाजार में तेजी आई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 285.62 अंक चढ़कर 81,592.47 पर पहुंच गया। ऐसे ही 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 91.25 अंक बढ़कर 24,961.35 पर आ गया।
किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील सबसे ज्यादा फायदे में रहीं। हालांकि, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इटरनल और आईटीसी पिछड़ते नजर आए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,622.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।