वेब सीरीज़ ‘सलाकार’ को मिले 40 लाख व्यूज

वेब सीरीज़ ‘सलाकार’ को मिले 40 लाख व्यूज

मुंबई। फारूक कबीर के निर्देशन में बनी नई वेब सीरीज़ सलाकार जासूसी थ्रिलर 11 से 17 अगस्त 2025 के सप्ताह में देश की दूसरी सबसे ज्यादा देखी गई ओरिजिनल सीरीज़ बन गई। एक ताजा ओटीटी व्यूअरशिप अनुमान के अनुसार, सलाकार को जियोहॉटस्टार पर लगभग 40 लाख व्यूज़ मिले। यह संख्या इसे जेना ओर्टेगा की चर्चित सीरीज़ वेडनेसडे सीज़न 2 के ठीक पीछे रखती है, जिसे उसी हफ्ते 44 लाख दर्शकों ने देखा और जो सूची में शीर्ष पर रही। अभिनेत्री मौनी रॉय की नई वेब सीरीज़ सलाकार में मौनी रॉय का बिल्कुल नया और दमदार अंदाज़ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। उन्होंने इस सीरीज़ में ‘मरियम’ का किरदार निभाया है, जो जासूसी और रहस्यमयता से भरा हुआ है।
दर्शक उनके अभिनय को गहराई और असरदार अभिव्यक्ति के लिए सराह रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी सीरीज़ को जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। नेटिज़न्स का कहना है कि उन्होंने लंबे समय बाद ऐसा शो देखा, जिसने उन्हें पूरी तरह बांधे रखा और मौनी का किरदार विशेष रूप से यादगार रहा। निर्देशक फारूक कबीर ने जासूसी, ड्रामा और सस्पेंस का ऐसा मिश्रण प्रस्तुत किया है, जिसने शो को ‘बिंज-वॉर्थी’ बना दिया। इसकी सिनेमैटोग्राफी, स्टाइलिश प्रस्तुति और भावनात्मक रूप से गहरी कहानी ने इसे अलग पहचान दी है। यही वजह है कि यह हफ्ते की टॉप 5 सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज़ में शामिल होने में सफल रही।
ऑर्मैक्स मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि सलाकार की परतदार कहानी, जिसमें जासूसी के साथ देशभक्ति का तड़का भी है, दर्शकों के लिए बेहद आकर्षक रही। शो की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है और यह आने वाले हफ्तों में भी ओटीटी की दुनिया में मजबूत दावेदारी बरकरार रख सकता है। मौनी रॉय की यह सफलता उनके करियर का एक नया पड़ाव मानी जा रही है। टेलीविजन से लेकर फिल्मों तक अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी मौनी अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी मजबूती से अपनी जगह बना रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *