मुंबई : इस साल कई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हुआ है। आने वाले दिनों में दो चर्चित स्टारकिड्स के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। जी हां, बात कर रहे हैं अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और आमिर खान के लाडले जुनैद खान की। अगस्त्य नंदा यूं तो फिल्म ‘द आर्चीज’ से ओटीटी डेब्यू कर चुके हैं। मगर, बड़े पर्दे पर वे फिल्म ‘इक्कीस’ से दस्तक देने को तैयार हैं। यह फिल्म दो अक्तूबर को रिलीज होनी थी, मगर अब पोस्टपोन हो गई है।
ये सितारे हैं ‘इक्कीस’ का हिस्सा