एशिया कप टीम सेलेक्शन: बाबर की एंट्री, अंशुमान रथ पर भी भरोसा

एशिया कप टीम सेलेक्शन: बाबर की एंट्री, अंशुमान रथ पर भी भरोसा

नई दिल्ली : एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान सबसे पहले किया था. इसमें पूर्व कप्तान बाबर आजम और वनडे के कप्तान मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं मिली थी. अब खबर आ रही है कि बाबर को एशिया कप की टीम में जगह मिल गई है. वो टीम के उप कप्तान भी बनाए गए हैं. आठ देशों के बीच UAE में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए हांगकांग ने अपनी 20 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें बाबर को उप कप्तान बनाया गया है, जबकि इंडिया के लिए खेल चुके अशुमान रथ को भी टीम में शामिल किया गया है.

यासिम मुर्तजा बने कप्तान

हांगकांग की टीम एशिया कप में पांचवीं बार हिस्सा लेने जा रही है. वो इससे पहले साल 2004, 2008, 2018 और 2022 में इस टूर्नामेंट में खेल चुकी है. क्रिकेट हांगकांग, चाइना (CHK) ने यासिम मुर्तजा को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि बाबर हयात को उप कप्तान नियुक्त किया गया है. भारत में खेल चुके अंशुमान रथ को भी टीम में जगह मिली है. हांगकांग की टीम ने ACC प्रीमियर कप 2024 के जरिये एशिया कप 2025 में अपनी जगह पक्की की थी. टीम 24 अगस्त को UAE के लिए रवाना होगी और तैयारी शिविर के दौरान T20 मैच खेलेगी.

UAE में प्रैक्टिस करेगी टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *