मुंबई : 2025 साउथ इंडियन सिनेमा के लिए एक शानदार साल होने जा रहा है। इस साल कई बहुप्रतीक्षित फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने के लिए तैयार हैं। इनमें से सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल हैं ‘कंतारा चैप्टर 1’, ‘द राजा साब’ और ‘जन नायकन’ जैसी शानदार फिल्में। ये फिल्में न केवल अपनी स्टार पावर और अनूठी कहानियों के लिए सुर्खियों में हैं, बल्कि पैन-इंडिया स्तर पर दर्शकों का ध्यान खींचने की क्षमता भी रखती हैं।
कंतारा चैप्टर 1
2022 में रिलीज हुई ‘कंतारा’ ने भारतीय सिनेमा में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था। इस फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि अपनी गहरी सांस्कृतिक कहानी और ऋषभ शेट्टी के शानदार अभिनय के लिए 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी जीता। अब, इसका प्रीक्वल ‘कंतारा चैप्टर 1’ 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी। यह फिल्म कदंबा युग से है, जो कर्नाटक के इतिहास का एक स्वर्णिम काल माना जाता है। हाल ही में इस फिल्म से रुकमिणी वसंत और गुलशन देवैया के किरदारों से पर्दा उठाया गया। होमबले फिल्म्स ने रुकमिणी वसंत को कनकवती और गुलशन देवैया को कुलशेखर के किरदार में पेश किया।
द राजा साब