तेलुगु कलेक्शन से निराशा, यशराज फिल्म्स करेगा ‘वॉर 2’ के प्रोड्यूसर्स की भरपाई?

तेलुगु कलेक्शन से निराशा, यशराज फिल्म्स करेगा ‘वॉर 2’ के प्रोड्यूसर्स की भरपाई?

मुंबई : ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर बड़े स्केल पर रिलीज की गई हो, लेकिन फिल्म को लेकर जितनी उम्मीदें थीं, वो पूरी नहीं हो पाईं। खासकर तेलुगु स्टेट्स में इस बिग-बजट एक्शन थ्रिलर को दर्शकों ने निराशाजनक रिस्पॉन्स दिया। नतीजा यह हुआ कि प्रोड्यूसर नागा वामसी और उनके पार्टनर्स को भारी नुकसान झेलना पड़ा।

80 करोड़ में खरीदे थे राइट्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक नागा वामसी और उनके साथियों ने तेलुगु वर्जन के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स करीब 80 करोड़ रुपये में खरीदे थे। उन्हें भरोसा था कि केवल तेलुगु बेल्ट से ही फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। लेकिन रिव्यूज और ऑनलाइन ट्रोलिंग ने रिलीज के पहले ही दिन से फिल्म की पकड़ कमजोर कर दी। इतना ही नहीं, इसी दौरान रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ दर्शकों की पहली पसंद बन गई और ‘वॉर 2’ की हालत और खराब हो गई।

YRF का बड़ा कदम

‘ग्रेट आंध्रा’ की रिपोर्ट के मुताबिक ‘वॉर 2’ को अपने स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनाकर आई य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *