नई दिल्ली। चीन के विदेश मंत्री वांग यी सोमवार (18 अगस्त) को अपने दो दिनों के भारत दौरे पर दिल्ली पहुंच रहे हैं। वह विदेश मंत्री (ईएएम) एस जयशंकर के साथ एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
वांग यी का ये दौरा भारत-अमेरिका संबंधों के बढ़ते तनाव के बीच बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ को दोगुना करके 50 प्रतिशत कर दिया है।