बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा रविवार को अचानक लखनऊ पहुंचे। उन्होंने यहां हजरतगंज में एक दुकान पर चाट खाई। इस दौरान जाह्नवी ने दुकानदार से कहा- तीखा कम रखना। दोनों एक्टर्स को देखकर चाट की दुकान पर फैंस की भीड़ लग गई।
इस दौरान एक बच्ची जमीन पर गिर गई। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उसे उठाया। सिद्धार्थ और जाह्नवी ने उसे प्यार-दुलार किया। इस पर भावुक होकर बच्ची रोने लगी। लगभग 10 मिनट तक दोनों एक्टर्स चाट की दुकान पर रुके। चाट खाई। इस दौरान लोगों ने एक्टर और एक्ट्रेस के साथ फोटो खिंचाई। सेल्फी और रील बनाई।