शेयर बाजार में 18 अगस्त से शुरू होने वाले कारोबारी हफ्ते में मेनबोर्ड सेगमेंट के टोटल 5 पब्लिक इश्यू यानी IPO ओपन होंगे। यह 5 कंपनियां IPO से 3,585 करोड़ रुपए जुटाएंगी। इनमें से 4 IPO 19 अगस्त को ओपन और 21 अगस्त को क्लोज होंगे। इन 4 कंपनियों का IPO से 3,185 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है।
वहीं मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का IPO 20 अगस्त को ओपन और 22 अगस्त को क्लोज होगा। मंगल इलेक्ट्रिकल इश्यू से 400 करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी का IPO के लिए प्राइस बैंड ₹533-₹561 और लॉट साइज 26 शेयर्स का है। इस कंपनी को 2008 में स्थापित किया गया है।
19 अगस्त को चार IPO ओपन होंगे
19 अगस्त को ओपन होने वाले चार IPO में विक्रम सोलर सबसे बड़ा इश्यू है। विक्रम सोलर आईपीओ के जरिए टोटल 2,079.37 करोड़ रुपए जुटाएगी। जिसमें 1,500 करोड़ रुपए की फ्रेश शेयर सेल और इसके प्रमोटरों और शेयरहोल्डर्स के 1,74,50,882 रुपए तक के इक्विटी शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल भी शामिल है। कंपनी 45 इक्विटी शेयरों के लॉट साइज के साथ 315-332 रुपए प्रति शेयर के भाव पर अपने शेयर ऑफर करेगी।
वहीं जेम एरोमैटिक्स इश्यू से 451.25 करोड़ रुपए और श्रीजी शिपिंग ग्लोबल IPO से 410.71 करोड़ रुपए जुटाएगी। जेम एरोमैटिक्स 46 शेयरों के लॉट साइज के साथ 309-325 रुपए प्रति शेयर के भाव पर अपने शेयर बेच रही है। जबकि, श्रीजी शिपिंग 58 इक्विटी शेयरों के लॉट साइज के साथ 240-252 रुपए प्रति शेयर के भाव पर शेयर ऑफर करेगी।