दौसा| बुधवार एक दर्दनाक सडक़ हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए हैं, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। राजस्थान के दौसा जिले के सैंथल थाना क्षेत्र में पिकअप के ट्रेलर से टकराने पर बुधवार तडक़े सात बच्चों सहित 11 लोगों की मौत गई जबकि 14 अन्य घायल हो गए।
दौसा कलक्टर देवेंद्र कुमार के अनुसार क्षेत्र में दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर बुधवार तडक़े एक पिकअप गाड़ी सडक़ के किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। उन्होंने बताया कि हादसे में दस लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई और कई घायल हो गए। उन्होंने बताया कि नौ घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजा गया है और तीन घायलों को दौसा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
