शिखा ने दर्द में कहा- मुझे नहीं पता।
मधू ने फिर कहा- शिखा, शिखा, शिखा, बताओ क्यों किया, पुलिस हमसे पूछेगी।
कराहती आवाज में शिखा ने कहा- डॉक्टर शर्मा…
मधू ने फिर पूछा- और?
शिखा ने आवाज संभालते हुए लड़खड़ाती आवाज में कहा- शादीशुदा मर्द।
मधू ने फिर आवाज तेज में पूछा- शादीशुदा मर्द कौन-कौन?
शिखा ने कुछ देर कुछ नहीं कहा, फिर धीमी आवाज में कहा- बहुत सारे।
मधू ने फिर कहा- जहां कटा है, वहां रूमाल रखो, वर्ना खून निकलेगा।