यूक्रेन ने दावा किया है कि रूसी अटैक ड्रोन्स में उसे भारत में बनाए गए पुर्जे मिले हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के चीफ ऑफ स्टाफ एंड्री यरमक ने कहा कि रूस को विदेशी पुर्जों की आपूर्ति रुकनी चाहिए, ताकि वो इनका इस्तेमाल यूक्रेनी लोगों की जान लेने में न कर पाए।
एंड्री यरमक ने यह दावा ऐसे वक्त पर किया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत पर आरोप लगा रहे हैं कि भारत रूसी ऑयल खरीदकर रूस की मदद कर रहा है, जिससे उसे यूक्रेन के खिलाफ युद्ध जारी रखने में मदद मिल रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस ने जुलाई में यूक्रेन पर 6000 से ज्यादा ड्रोन हमले किए थे। यह 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक के सबसे ज्यादा ड्रोन अटैक थे।
इन हमलों में दर्जनों लोग मारे गए और कई घायल हुए थे। इसके साथ ही कई घरों, किंडरगार्टन, एक एम्बुलेंस और मिलिट्री ठिकानों को भी नुकसान पहुंचा था।