आमिर खान ने 29 अगस्त को फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को यूट्यूब पर रिलीज करने का ऐलान किया। 1 अगस्त से उनकी ये फिल्म आमिर खान टॉकीज पर मात्र 100 रुपए में उपलब्ध रहेगी। दैनिक भास्कर से खास बातचीत में आमिर ने इस आइडिया के बारे में खुलकर बात की है।
उन्होंने ये बताया कि कैसे यूट्यूब के लिए उन्हें सिनेमा हॉल का पे पर व्यू कॉन्सेप्ट का ख्याल आया। वो इसके बारे में 15 साल से सोच रहे थे। इस बीच में क्या चुनौतियां रहीं और कैसे उन्होंने एक-एक करके सारी कड़ियां जोड़ी हैं। अब जब उनका सपना पूरा हो रहा है, तो वो चाहते हैं कि लोग किफायती दाम में अपनी फैमिली, पड़ोसी या पूरे गांव के साथ बैठकर फिल्म देखें।
‘सितारे जमीन पर’ कॉमेडी के साथ बेहद ही संजीदा मुद्दे पर बात करती है। इसकी सफलता को आप कैसे देखते हैं? इस फिल्म के जरिए आप जो मैसेज देना चाहते थे, क्या वो मकसद पूरा हुआ?
इस फिल्म को बहुत प्यार और इज्जत मिली है। थिएटर में देश में, दुनिया भर में इस फिल्म को काफी पसंद किया गया है। इस बात की मुझे, आर एस प्रसन्ना, जेनेलिया और पूरी कास्ट क्रू को बहुत खुशी है। लेकिन सच्चाई ये है कि हमारे देश में बहुत कम सिनेमा हॉल है। जब कोई भी फिल्म सफल होती है, तो उस हमारे देश की आबादी के हिसाब से 2-3 फीसदी ही लोग देख पाते हैं। ये बात मैं ‘पुष्पा’, ‘एनिमल’, ‘दंगल’, ‘गदर-2’ जैसी सबसे बड़ी कामयाब फिल्म के लिए कह रहा हूं।
ऐसे में देश की 97 फीसदी आबादी ने अब तक ये फिल्में नहीं देखी हैं। उन्होंने फिल्म के बारे में सुना होगा। उन्हें पता होगा कि ये कामयाब फिल्म है और लोगों को बहुत पसंद आई। वो फिल्म देखना चाहते हैं लेकिन फिल्म उन तक पहुंच नहीं पाई है। इसकी वजह है कि देश भर में बहुत सारे इलाके हैं, जहां थिएटर दूर है। इसके अलावा भी कई वजहें होती हैं।