जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मिचेल सैंटनर न्यूजीलैंड की कप्तानी करेंगे। टॉम लैथम इंजरी के कारण पहला मुकाबला नहीं खेल सकेंगे, इसलिए बोर्ड ने सैंटनर को उनकी जगह कप्तानी सौंपी। दोनों टीमों के बीच 30 जुलाई से बुलवायो में सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड के 32वें टेस्ट कप्तान होंगे सैंटनर न्यूजीलैंड के 32वें टेस्ट कप्तान होंगे। इंग्लैंड में घरेलू टी-20 टूर्नामेंट खेलने के दौरान टॉम लैथम अपना कंधा इंजर्ड कर बैठे। जिसके बाद उन्हें पहले टेस्ट के लिए अनफिट माना गया। अगर वे जल्दी फिट हो गए तो सीरीज का दूसरा टेस्ट खेल सकते हैं।