टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की मंगलवार को द ओवल क्रिकेट स्टेडियम के मेन पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस से बहस हो गई। न्यूज एजेंसी PTI ने इस बहस का वीडियो जारी किया। इतना ही नहीं, दावा किया कि भारतीय कोच पिच को लेकर खुश नहीं हैं।
यह वाकया उस समय हुआ जब गंभीर पिच का मुआयना कर रहे थे। दोनों के बीच कुछ बातों को लेकर तीखी बहस देखी गई। यहां 31 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का 5वां मुकाबला खेला जाएगा। भारत के पास इसे जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करने का मौका है। फिलहाल, इंग्लिश टीम 2-1 से आगे है।