नई दिल्ली : लीजेंड्स की विश्व चैंपियनशिप टूर्नामेंट में भारत के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करने के बाद काफी बवाल हो रहा है। इस मैच के रद्द होने से आयोजकों को टूर्नामेंट की प्रक्रिया में कठिनाइयों का सामना करन पड़ रहा है। डब्ल्यूसीएल 2025 में भारत का पहला मैच रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ ही था, लेकिन शिखर धवन, इरफान पठान, हरभजन सिंह और कप्तान युवराज सिंह आदि जैसे खिलाड़ियों ने राजनीतिक तनाव के कारण पड़ोसी देश के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया, जिससे आयोजकों को मैच रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि, अगर दोनों टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करती हैं, तो फिर से यह मैच हो सकता है।
आगे भी हो सकता है आमना-सामना
भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए आयोजकों को पहले से ही ऐसी स्थिति के लिए तैयार रहने की जरूरत थी। भारत ने मैच नहीं खेलने को लेकर पहले ही जानकारी दे दी थी, लेकिन इसके बावजूद यह फिक्सचर रखा गया। अब मैच रद्द होने से अंक बांटने को लेकर दिक्कतें आ रही हैं। भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत फाइनल में भी हो सकती है। हालांकि, यह सबकुछ अंक तालिका पर निर्भर करेगा और फिर सेमीफाइनल में दोनों टीमों के परिणाम पर भी।