नई दिल्ली : हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन भारत के दो महान ऑफ स्पिनर और मैच विनर रहे हैं। इन दोनों ने देश के लिए काफी क्रिकेट खेला और कई मैचों में अपनी ऑफ स्पिन से विपक्षी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए। हालांकि, अब दोनों के करियर पर विराम लग चुका है। हरभजन काफी पहले रिटायरमेंट ले चुके हैं, जबकि अश्विन ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। जब अश्विन टीम में आए थे, तो उन्होंने भज्जी को ही रिप्लेस किया था। उनके डेब्यू के बाद से अब तक कई बार मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात आई कि भज्जी अश्विन को पसंद नहीं करते हैं। भज्जी ने भी कई बार कुछ ऐसे बयान दिए, जिससे मीडिया रिपोर्ट्स में दोनों के संबंधों में खटास को लेकर बात छपी। यहां तक कहा गया कि भज्जी को अश्विन से जलन है। हालांकि, अब टर्बनेटर ने खुद अश्विन के पॉडकास्ट पर आकर उनसे बात की और हर रिपोर्ट्स का खंडन किया है। इस पॉडकास्ट में दोनों महान ऑफ स्पिनर्स के बीच जबरदस्त बातचीत चली। आखिर में अश्विन ने भज्जी से जलन वाली रिपोर्ट्स को लेकर सवाल पूछा और इस पर हरभजन की प्रतिक्रिया ने दिल जीत लिया। अश्विन ने भी अपने मन में हरभजन को लेकर सम्मान का खुलासा किया।