मुंबई : मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ आज रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज होते ही लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। फिल्म को देखकर लौट रहे लोग इसकी जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं। इसे प्यार, जुनून और दर्द का शानदार मिश्रण बता रहे हैं। इस फिल्म से बॉलीवुड में दो नए चेहरे कदम रखने जा रहे हैं। अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे और अभिनेत्री अनीत पड्डा ‘सैयारा’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं।
रिलीज से पहले ‘सैयारा’ की एडवांस बुकिंग भी सुर्खियों में बनी हुई थी और फिल्म समीक्षक ऐसा दावा कर रहे हैं कि ‘सैयारा’ साल की एक बड़ी हिट फिल्म बन सकती है। ऐसे में अब सैयारा के पहले दिन ही जबरदस्त ओपेनिंग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल ‘सैयारा’ का क्या होगा ये तो बाद में पता चलेगा। उससे पहले जानते हैं अब तक किन फिल्मों ने अपने ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई की है। इस लिस्ट में कौन-कौन एक्टर्स की फिल्में हैं शामिल।