‘हम तो चोरी का माल उठाते थे’, परेश रावल ने सुनाया 80-90 के दशक की फिल्मों का किस्सा

‘हम तो चोरी का माल उठाते थे’, परेश रावल ने सुनाया 80-90 के दशक की फिल्मों का किस्सा

परेश रावल बॉलीवुड के एक उम्दा कलाकार हैं, हर तरह के किरदारों को बखूबी निभा लेते हैं। 90 के दशक में भी इस एक्टर ने कमाल के किरदार बड़े पर्दे पर निभाए हैं। हाल ही में परेश रावल ने दिए इंटरव्यू में बताया कि 80 और 90 के दशक में फिल्ममेकर्स हॉलीवुड फिल्मों की कहानी चोरी करके अपनी फिल्में बनाते थे।

कैसेट लेकर घूमते थे फिल्ममेकर्स
परेश रावल इंटरव्यू में बताते हैं, ‘मैंने खुद देखा है। फिल्ममेकर्स हॉलीवुड फिल्मों की कैसेट लेकर घूमते थे और हमें कहते थे कि इसे देख लो। बाद में उसी कहानी में किसी और हॉलीवुड कहानी के एलीमेंट्स मिलाकार फिल्म तैयार करते थे। अच्छा हुआ कि हॉलीवुड वालों ने अपने ऑफिस भारत में खोले तब उनकी कहानियों के लिए पैसे हमारे फिल्ममेकर्स को देने पड़ गए, वरना हम तो चोरी का माल उठाते थे।’

इस तरह बदली हमारी इंडस्ट्री की तस्वीर
परेश रावल आगे कहते हैं, ‘जब हॉलीवुड वाले भारत में आए तो हमारे फिल्ममेकर्स को समझा आया कि हमारी कहानियां कितनी पॉवरफुल हैं। जब हमारे फिल्ममेकर्स कहानियों पर मेहनत करने लगे तो रिजल्ट भी सामने आए।’

‘हेरा फेरी 3’ के अलावा इन फिल्मों में दिखेंगे
फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को रिलीज होने में समय लग सकता है। लेकिन इस साल परेश रावल फिल्म ‘थामा’ और ‘द ताज स्टोरी’ में नजर आएंगे। ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना भी नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *