‘Be Happy’ की स्ट्रीमिंग डेट हुई कंफर्म, अभिषेक बच्चन और इनायत वर्मा की जोड़ी मचाएगी धमाल!

‘Be Happy’ की स्ट्रीमिंग डेट हुई कंफर्म, अभिषेक बच्चन और इनायत वर्मा की जोड़ी मचाएगी धमाल!



अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बी हैप्पी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दर्शकों को फिल्म की रिलीज डेट के खुलासे का बेसब्री से इंतजार था, जो आज खत्म हो गया। दरअसल, अभिषेक बच्चन और इनायत वर्मा अभिनीत फिल्म ‘बी हैप्पी’ की रिलीज डेट का एलान आज महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर किया गया है। निर्माताओं ने फिल्म का पोस्टर भी जारी किया गया है।

इस दिन आएगी फिल्म
यह फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी। ‘बी हैप्पी’ प्राइम वीडियो पर 14 मार्च को रिलीज होगी। ‘बी हैप्पी’ एक समर्पित एकल पिता, शिव (अभिषेक बच्चन) और उनकी उत्साही, तेज-तर्रार बेटी धरा (इनायत वर्मा) के बीच अटूट बंधन की कहानी है। अपनी उम्र से कहीं ज्यादा समझदार धरा देश के सबसे बड़े डांस रियलिटी शो के मंच पर प्रदर्शन करने का सपना देखती है।

फिल्म की कहानी
चीजें तब बिगड़ जाती हैं, जब एक खलनायक उस सपने को चकनाचूर करने की धमकी देता है तो शिव बेटी के सपने को बचाने के मिशन पर निकलता है। अपनी बेटी की उम्मीदों को जीवित रखने के लिए वह अपने भाग्य को चुनौती देता है। यह फिल्म एक पिता और बेटी के बीच के रिश्ते की मार्मिक कहानी को दर्शकों के सामने पेश करेगी।

फिल्म के कलाकार
यह फिल्म भारत और 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, नोरा फतेही और इनायत वर्मा की मुख्य भूमिकाओं में हैं और नासिर, जॉनी लीवर और हरलीन सेठी की सहायक भूमिकाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *