भारतीय कप्तान विराट कोहली आज 32 साल के हो गए हैं। फिलहाल, वे IPL के लिए यूएई में मौजूद हैं, जहां उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया। कोहली की पत्नी अनुष्का भी मौजूद रहीं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान कोहली को साथी खिलाड़ियों ने केक में रंग दिया।
पॉइंट्स टेबल में नंबर-4 पर रहते हुए RCB प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। एलिमिनेटर में उसका मुकाबला शुक्रवार को नंबर-3 टीम सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। RCB इस बार खिताब की रेस में सबसे आगे मानी जा रही है।