बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा. इस मुकाबले का चौथा दिन भारतीय टीम के नाम रहा. भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और फॉलोऑन का खतरा टाल दिया. वहीं, ओपनर केएल राहुल की ओर से भी एक अहम पारी देखने को मिली. राहुल इस पारी में भारत के टॉप ऑर्डर के इकलौते बल्लेबाज रहे जिसने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी का जमकर सामना किया और रन भी बनाए. ऐसे में केएल राहुल ने दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बल्लेबाजी की रणनीति पर बड़ा बयान दिया.