विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. चयनकर्ताओं ने पहले तीन मैचों के लिए 17 खिलाड़ियों का स्क्वाड चुना है. बड़ी खबर ये है कि ओपनर पृथ्वी शॉ इस टीम में शामिल नहीं हुए हैं. सैयद मुश्ताक टी20 टूर्नामेंट में शॉ बुरी तरह फेल हुए थे, मुमकिन है कि उसे देखने के बाद उन्हें टीम से बाहर रखा गया हो. बड़ी खबर ये भी है कि अजिंक्य रहाणे भी पहले तीन मैचों के लिए मुंबई की टीम में शामिल नहीं हैं. अजिंक्य रहाणे सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे. विजय हजारे ट्रॉफी में भी श्रेयस अय्यर ही मुंबई के कप्तान होंगे. विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज 21 दिसंबर से होगा, मुंबई अपना पहला मैच कर्नाटक के खिलाफ खेलेगी.