पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने वाला है. लेकिन बीसीसीआई और पीसीबी के बीच इस टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब आईसीसी ने दोनों बोर्ड के मतभेद को खत्म करने के लिए एक वर्चुअल मीटिंग रखी है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान आईसीसी टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल कराने के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाएगी. इस बीच पीसीबी ने अब एक नई धमकी दे दी है, जिसमें उसने कहा है कि अगर ऐसा हुआ तो वह भी आने वाले समय में चैंपियंस ट्रॉफी का बदला लेगा और भारत के सामने ऐसी ही मांग रखेगा.