भारतीय टीम ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था। टीम इंडिया ने ये जीत तब हासिल की थी जब उसके दो मुख्य बल्लेबाज टीम में नहीं थे। रोहित शर्मा बेटे के जन्म के कारण पहला मैच नहीं खेले थे । वहीं शुभमन गिल भी इस मैच में नहीं खेले थे। गिल चोट के कारण बाहर थे। अब गिल को लेकर ऐसी खबर आई है कि रोहित और हेड कोच गौतम गंभीर की टेंशन बढ़ जाएगी। हालांकि, मामला अभी होल्ड पर है।
गिल को पर्थ टेस्ट मैच से पहले अभ्यास मैच में अंगूठे में चोट लग गई थी। इसी कारण वह पहला टेस्ट मैच नहीं खेले थे। हालांकि गिल अब ठीक हो गए हैं। उन्होंने नेट प्रैक्टिस भी की। गिल का नेट्स पर बल्लेबाजी करने का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तैर रहा है।
भारत को कल से ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री-इलेवन के खिलाफ मैच खेलना है। इस मैच में गिल का मौका मिल सकता है। हालांकि, रोहित शर्मा ने अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया है। ये फैसला होल्ड पर है। देखा जाए तो गिल दूसरे टेस्ट मैच से पहले पूरी तरह से फिट हो सकते हैं। दूसरा मैच छह दिसंबर से एडिलेड में शुरू होगा। इससे पहले गिल के पास काफी समय है। अगर वह अभ्यास मैच भी नहीं खेलते हैं तो भी उनके पास अपनी चोट को ठीक करने का अच्छा खासा समय है।